गर्भपात की दवाइयां बेचने वाले अस्पताल में एफडीए का छापा

विक्रोली के रूबी डायग्नोस्टिक सेंटर नामके नर्सिंग होम में बुधवार को फूड एंड ड्रग विभाग (एफडीए) ने छापा मारा। इस सेंटर से एफडीए को गर्भपात के लिय उपयोग में लायी जाने वाली कई प्रतिबंधक दवाईयां मिली। एफडीए को यहां से 11 अनयूज्ड की हुई एमटीपी किट और 15 यूज्ड एमटीपी किट मिली। एफडीए ने तुरंत रूबी डायग्नोस्टिक सेंटर के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इसके खिलाफ केस दर्ज किया।

एफडीए आयुक्त डॉ. हर्षदीप कांबले के अनुसार रूबी डायग्नोस्टिक सेंटर में अवैध गतिविधि के चलने की गुप्त सुचना मिली थी। सुचना के आधार पर एफडीए की टीम ने बुधवार रात दो बजे यहां छापा मारा। इस छापेमारी में एफडीए ने शेड्यूल एच-1 से 70 हजार रूपये के दवाइयां जब्त की जिनके खरीदी और बिक्री का कोई रिकॉर्ड नहीं था, साथ ही एफडीए ने यहाँ से गर्भपात के काम में आने वाली कई प्रतिबंधित एमटीपी की किटें भी बरामद की।

अगली खबर
अन्य न्यूज़