धारावी श्मशान भूमि को मिली आधुनिक चिमनी

धारावी- धारावी हिंदू श्मशान भूमि को आखिरकार आधुनिक चिमनी मिल ही गई। पिछले कई सालों से शवों के दाह संस्कार के कारण आस-पास के इलाकों में धुएं की समस्या होने लगी थी। जिससे काफी लोग बीमार भी होने लगे थे। मंगलवार को पूर्व स्थापत्य समिति अध्यक्ष, नगरसेवक राजेंद्र सूर्यवंशी, स्थानिक नगरसेवक टी.एम. जगदीश, नगरसेवक वसंत नकाशे, शाखाप्रमुख आनंद भोसले, पालिका जी उत्तर विभाग के स्वच्छता निरीक्षक हूलचंद्र पाटील की उपस्थिति में इस चिमनी का उद्घाटन किया गया।

दो साल पहले नगरसेवक राजेंद्र सूर्यवंशी ने श्मशान भूमि पर बीएमसी के बजट से 1 करोड़ 3 लाख रुपये की निधि की मदद से यहां पर इस चिमनी का कार्य शुरु किया था। जिसका उद्घाटन मंगलवार को किया गया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़