एलफिन्स्टन भगदड़ में मरनेवाले और घायलों को तुरंत भरपाई

एलफिन्स्टन रेलवे पर हुए भगदड़ में मारे गए और घायलों को तुरंत इसकी भरपाई की जाएगी। इस हादसे मे मृतको के रिश्तेदारो और घायलो को एक करोड़ 34 लाख रुपये तुरंत उनके घर पर जाकर दिये जाएंगे। रेलवे ने इसकी जानकारी दी है। 

एलफिन्स्टन भगदड़ में 23 लोगों की मौत हो गई थई, जिसमें 21 के रिश्तेदारों को और 34 घायलों को इसकी भरपाई की जाएगी। और दो मृत लोगों को सीधा पैसा दिया जाएगा। जिसके लिए रेलवे ने इलाहाबाद और सातारा के लिए कर्मचारियों को भेजना शुरु कर दिया है।

रविवार को प्रियांका पासलकर के पिता को सातार के घर पर जाकर उन्हे पैसे दिये गये। पश्चिम रेलवे के विभागीय व्यवस्थापक मुकुल जैन ने इस बात की जानकारी दी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़