225 नहीं 269 स्क्वायर फीट के मिलेंगे घर

जोगेश्वरी - इंदिरानगर के झोपड़ों का जल्द ही पुनर्विकास होने वाला है। पुनर्विकास के काम को रोक कर रखने वाले बिल्डरों को गृहनिर्माण राज्यमंत्री रविंद्र वायकर ने बड़ा झटका दिया है। उन्होंने इस पुनर्विकास को पूरा करने के लिए नए बिल्डर को चुनने का आदेश झोपडपट्टी पुनर्विकास प्राधिकरण को वायकर ने बुधवार को दिया है। 

इंदिरानगर झोपडपट्टी में 987 लोग रहते हैं। जिसमें से 872 रहिवासी पुनर्विकास के लिए पात्र हुए हैं। बिल्डर ने दो इमारतों को बनाया जिसमें 377 घर हैं। घरों की ओसी भी रहिवासियों को मिल गई है, इन घरों के निर्माण में निम्न गुणवत्ता का मटेरियल इस्तेमाल किया गया है, और घरों में सुविधाओं का आभाव है जिसके चलते लोग भाड़े में रहने चले गए हैं। इस पूरे मामले को बारीकी से भांपते हुए नए बिल्डर को लेने का निर्णय लिया गया है। अब नई योजना के तहत 225 की जगह 269 स्क्वायर फीट का घर इन्हें मिलेगा। इस निर्णय से रहिवासियों में उत्साह का माहौल है। 

 

अगली खबर
अन्य न्यूज़