अतिक्रमण से मुक्त होंगे फूटपाथ

मुंबई - अधिकांश फूटपाथ पर फेरीवालों ने अतिक्रमण कर रखा है जिससे राहगीरों को आने जाने में कई समस्या पैदा होती है। इसी के मद्देनजर मनपा के सड़क और परिवहन विभाग के प्रमुख संजय दराडे ने अतिक्रमण पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने कहा कि फूटपाथ चलने के लिए होता है। इस बात को ध्यान में रख कर ही मनपा फूटपाथ अतिक्रमण से मुक्त कराएगी। उन्होंने आगे कहा कि पीक अवर में लोगों की भीड़ बढ़ जाती है, लेकिन अतिक्रमण से लोगों को परेशानी होती है। अतिक्रमण मुक्त होने से रास्ता खाली हो जायेगा और लोगों को राहत मिलेगी।

सुरक्षा को लेकर दराडे ने कहा कि फूटपाथ के दोनों तरफ लोहे की जालियां लगाई जाएगी। फूटपाथ की चौडाई 1.80 मीटर है जो अतिक्रमण को हटाने के बाद बढ कर 2.20 मीटर हो जाएगी। इसके बाद खाली फूटपाथ पर अतिक्रमण पर रोक लगायी जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़