वस्तूसंग्रहालय के लिए रानीबाग में जगह नहीं

  • मंगल हनवते & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई – भायखल्ला के भाऊ दाजी लाड वस्तूसंग्रहाल के लिए रानीबाग की जगह नहीं मिलेगी ।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीएमसी ने इसका निर्णय लिया है। वस्तूसंग्रहाल के नवीनीकरण के लिए रानीबाग के मैदान की जगह मांगी थी। इस संबंध में गुरुवार को बीएमसी वस्तूसंग्रहालय अधिकारियों और बीएमसी के अधिकारियों की बीच हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। साथ ही भाऊ दाजी लाड वस्तूसंग्रहाल के ऑडीट का काम भी अब बीएमसी की देखरेख में होगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़