जेट के कर्मचारियों को उद्धव ठाकरे का बड़ा आश्वासन, सरकार की शपथ का इंतजार

बीते दिनों जेट एयरवेज कंपनी बंद पड़ गई जिसके चलते लगभग जेट के 22 हजार 400 कर्मचारी बेरोजगार हो गए हैं। जिसके चलते जेट के कर्मचारी अपनी समस्या लेकर मंगलवार को शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे से मातोश्री में मिले। इस मौके पर उद्धव ठाकरे कोई ना कोई रास्ता निकालने का आश्वसन दिया है।   

समस्या का निदान

जेट एयरवेज की समस्माया पर रास्ता निकालने के लिए  भारतीय कामगार सेना ने आंदोलन किया था। ताकि बेरोजगारी और इस आर्थिक तंगी से निपटा जाए।  भारतीय कामगार सेना के अध्यक्ष सूर्यकांत महाडिक ने उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है। उन्होंने उद्धव ठाकरे से  कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का निवेदन किया।  इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि जेट एयरवेज के कर्मचारियों ती रोजी रोटी बचनी ही चाहिए। नई केंद्र सरकार की शपथ के बाद हम प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री से चर्चा कर कोई निदान जरूर निकालेंगे।   

सबकी नजर शपथ पर?

इस मौके पर भारतीय कामगार सेना के उपाध्यक्ष अजित सालवी, संतोष चालके, संजय कदम, गोविंद राणे आदि उपस्थित थे।एनडीए की सरकार वापस बड़े बहुत के साथ फिर से शासन में आ गई है। जल्द ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ लेने वाले हैं। इस पर इन सभी कर्मचारियों की नजर है। उन्हें उम्मीद है कि शपथ के बाद कोई ना कोई रास्ता अवश्य निकलेगा। 

अगली खबर
अन्य न्यूज़