कमला मिल आग: बीएमसी की कार्रवाई जारी, 55 होटल किये गए सील

  • सचिन धानजी & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कमला मिल आग हादसे के बाद बीएमसी लगातार होटलों और पबों पर कार्रवाई कर रही है। इस कार्रवाई में अब तक यानी शुक्रवार तक 55 होटलों को सील किया गया है। लगातार चल रही इस कार्रवाई में बीएमसी ने लगभग 2500 होटलों की जांच की जिसमें 913 होटलों के अवैध निर्माण कार्य पर तोड़क कार्रवाई की गयी।

 यह भी पढ़ें : आग हादसे के बाद बीएमसी चेती, शनिवार के बाद रविवार को भी जारी रहा अवैध निर्माण पर तोड़क दस्ते का कहर

55 होटलों को किया गया 'सील'

मुंबई में 30 दिसंबर 2017 से यानि कमला मिल आग हादसे के एक दिन बाद से ही होटलों, पब, रेस्टोरेंट और बार पर अग्निसुरक्षा को लेकर जांच की जा रही है। इस जांच में अब तक 2568 होटलों की जांच की जा चुकी है। इस जांच में बड़े पैमाने पर होटलों में अनिमितता पायी गई, जिनमें 55 होटलों को 'सील' कर दिया गया। इसके अलावा अवैध निर्माण के लिए 913 होटलों, पबो और जिमखानों पर तोड़क कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें : अवैध होटलों और पबो पर कार्रवाई फिर से शुरू, 2 दिनों में तोड़े गए 137 निर्माण

इन होटलों को किया गया 'सील'

जिन होटलों को सील किया गया उनमें प्रमुख रूप से जी/दक्षिण विभाग के फूड लिंक रेस्टोरेंट, एच पश्चिम विभाग में स्थित लजीज होटल, सोशल, वॉण्टन, जाफरान और मार्क्स एंड स्पेन्सर्स, बी विभाग के आजवा स्वीट व हादीया स्वीट आदी होटलों का समावेश है। यही नहीं इस जांच के दौरान 718 होटलों को नोटिस देकर उन्हें सभी अवैध निर्माण हटाने और सभी कमियां पूरी करने की चेतावनी दी गयी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़