कमला मिल आग : 5 अधिकारीयों पर गिरी गाज, सहायक आयुक्त का हुआ ट्रांसफर

लोअर परेल के कमला मिल्स कंपाउंड में लगी आग के लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। लापरवाही बरतने के आरोप में बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता ने जी/ दक्षिण विभाग के 5 अधिकारीयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, यही नहीं इसी मामले में सहायक आयुक्त प्रशांत सपकाले का ट्रांसफर कर दिया गया।

इन पर गिरी गाज

मिली जानकारी के अनुसार जिन अधिकारीयों पर गाज गिरी है उनके नाम अधिकारी मधुकर शेलार, कनिष्ठ अभियंता धर्मराज शिंदे, भवन फैक्टरी विभाग के महाले वडगिरे और सहायक अग्निशमन अधिकारी एस.एस शिंदे है।

जांच समिति गठन करने का आदेश

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कमिश्नर अजोय मेहता की अध्यक्षता में एक उच्च जांच समिति का गठन करने का आदेश दिया। समिति 20 से 25 दिनों में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।

बीएमसी की लापरवाही आई सामने

इस बीच मुंबई के एक सामाजिक कार्यकर्ता मंगेश कालसकर ने कहा कि उन्होंने कमला मिल में हुए अवैध निर्माण की जानकारी कई बार बीएमसी को दी लेकिन हर बार बीएमसी ने लापरवाही दिखते हुए कहा कि वहां कुछ भी गड़बड़ नहीं है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़