'स्वच्छ सुंदर रेलवे' पर धब्बा बना उद्यान

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मालाड - कई वर्ष पहले मालाड रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर किरणकुंज उद्यान में सुंदर फूल और वेलिनी लगाए गए थे। लेकिन पिछले 2 वर्षों से इस उद्यान की हालत देखभाल के आभाव में खस्ता होती जा ही है। एक तरफ रेलवे प्रशासन स्वच्छ और सुंदर रेलवे का नारा देती है, दूसरी तरफ उसीकी लापरवाही के चलते उद्यान की दुर्गती हो रही है। यहां पर भारी घास और कचरा जमा है। इस जगह का इस्तेमाल डब्बेवालों की साइकिल और कचराकुंडी रखने के लिए किया जा रहा है। इस बारे में पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी गजानन महापूतकर ने जानकारी होने से इनकार किया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़