कुरार सब-वे होगा और चौड़ा

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कुरार - मालाड में रहनेवालों के लिए ये खबर किसी खुशखबरी से कम नही। कुरार गांव से मालाड स्टेशन तक का प्रवास अब काफी आसान हो जाएगा। दिंडोशी, मालाड पश्चिम द्रुतगति मार्ग के सब-वे के दुरुस्तीकरण कार्य का उद्घाटन मंगलवार शाम उत्तर पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से सांसद गजानन कीर्तिकर के हाथों किया गया। विधायक सुनील प्रभु के फंड से इस सब-वे के दुरुस्तीकरण का काम किया जा रहा है। 

कुरार गांव में रहने वाले लोगों को मालाड स्टेशन जाने के लिए चिंचोली सब-वे का इस्तेमाल करना पड़ता था। जिसकी वजह से यहां पर हमेशा भीड़ रहती थी। इस मौके पर नगरसेवक, उपविभागप्रमुख, शाखाप्रमुख शिवसेना-पदाधिकारी भी काफी संख्या में मौजूद थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़