बीएमसी के कदम से कम होगी बीमारियां

  • सय्यद जैन & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कुर्ला - नेहरू नगर में अब शायद गटर की समस्या कम हो सकती है। बीएमसी द्वारा अब सभी छोटे - बड़े नालों को अब बड़ा किया जाएगा। बीएमसी के इस निर्णय से अब इलाक में गटर के पानी के बाहर आने की समस्या खत्म हो जाएगी। स्थानिय निवाली मंदीप सिंग ने बताया की बीएमसी ने ये फैसला लेकर काफी अच्छा काम किया है। नालों की सफाई और मरम्मत के बाद इलाके में बीमारियों की संभावना कम हो जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़