मरोल इलाके में रिहायशी सोसायटी में दिखा तेंदुआ

आरे कॉलनी के पास मरोल इलाके में एक बार फिर से तेंदुआ दिखने से इलाके में हड़बड़ी मच गई है।  एक रिहायशी सोसायटी में तेंदुए नजर आने से सोसायटी में अफरातफरी मच गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। तेंदुए को देखते ही इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी गई। बताया जा रहा है की तेंदुआ अभी भी इमारत के बेसमेंट में है और वन विभाग के अधिकारी तेंदुए को बाहर निकालने की कोशिश कर रहे है।  

तेंदुए ने अभी तक किसी को कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाया है। वन विभाग के अधिकारियों के साथ साथ कई एनजीओ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। आपको बता दें कि मुंबई में संजय गांधी नेशनल पार्क से सटे इलाकों में अक्सर इस तरह की वारदात की खबरें आती रहती हैं। ऐसा पहली बार नहीं है की जब तेंदुए आरे कॉलनी के आपसापास देखा गया हो।

दरअसल जंगलो के कटने और वन्य जीवों के रहने की जगह के कम होने के कारण अक्सर तेंदुए जंगल से बाहर आ जाते है और रिहायशी इलाकों में घूमने लगते है। मौके पर वन विभाग की टीम के साथ साथ  पुलिस भी मौजूद है और तेंदुए को रेस्क्यु करने का कम चल रहा है।

यह भी पढ़े- भटकते कुत्तों के बाद अब बिल्लियों की भी होगी नशबंदी

अगली खबर
अन्य न्यूज़