मोटरमैन की समझ ने..बचाई कई जानें

  • पूजा वनारसे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

कलंबोली - मोटरमैन की सावधानी और सूझबूझ के पुणे-सांतरागाछी एक्स्प्रेस के साथ एक बड़ा हादसा होते होते टल गया। सेंट्रल रेलवे के अंतर्गत पटरियों से छेड़छाड़ की दूसरी घटना सामने आई है। सोमवार की शाम वसई-दिवा-पनवेल मार्ग पर कलंबोली स्टेशन के रेल ट्रैक पर एक 5 फुट का लोहे का टुकड़ा मिला है। मोटरमैन ने लोहे के टुकड़े को देखा और तुरंत ही गाड़ी रोक दी। जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

कलंबोली सिटी पुलिस मामले की जांच कर रही है। पिछले कुछ दिनों में पटरी पर पटरी मिलने का यह दूसरा मामला है। पनवेल आरपीएफ के अनुसार सोमवार शाम 7.45 बजे के करीब मध्य रेल के वसई-दिवा-पनवेल खंड के कलंबोली रेलवे स्टेशन के करीब किमी क्रमांक 62/7-9 के पास रेल ट्रैक पर 5 फुट का ट्रैक का टुकड़ा मिला। घटना की जानकारी तब लगी जब 02821 पुणे-संतरागाछी एक्सप्रेस का इंजन ट्रैक पर रखे टुकड़े से टकरा गया। टुकड़ा छोटा होने की वजह से इंजन को नुकसान नहीं हुआ। इसका आभास जैसे ही लोको पायलट हुआ, उन्होंने ट्रेन रोकी और पटरी की जांच की। उन्हें 5 फुट का रेल का टुकड़ा पटरी पर रखा हुआ मिला। इस वजह से ट्रेन 15 मिनट तक स्टेशन पर रुकी रही।

अगली खबर
अन्य न्यूज़