कवि मंगेश पाडगावकर चौक का नामकरण

  • प्रेसिता कांबले & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

सायन - जे.आर.मेहता उद्यान के पास कवि मंगेश पाडगावकर चौक का नामकरण बुधवार को भाजपा के मुंबई अध्यक्ष आशीष शेलार के हाथों किया गया। मंगेश पाडगावकर की कविता और उनकी स्मृति लोगों में हमेशा रहे इसके लिए चौक का नामकरण किया गया। इस समारोह में अजित पाडगावकर के साथ नगरसेविका राजेश्री शिरवाडकर व भाजपा के तमाम पदाधिकारी भी उपस्थित हुए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़