दहिसर में मैंग्रोज को काट झोपड़े बनाते झोपड़ा माफिया, प्रशासन सुस्त

दहिसर पश्चिम लिंक रोड के गणपत पाटिल नगर में मैंग्रोज को काट कर उस जगह पर घर बनाने का काम किया जा रहा है जिसकी शिकायत मनपा आर/उत्तर विभाग में की जाने पर भी मनपा ने कोई कार्यवाही नहीं की।

खबर के मुताबिक दहिसर पूर्व गणपत पाटिल नगर में कम से काम 15 हजार झोपड़े हैं और आठ हजार के करीब मतदाता है। पिछले महीने फ़ॉरेस्ट विभाग ने झोपड़पट्टी के बाद जहाँ से मैंग्रोज शुरू होता है वहां से गली नंबर एक से गली नंबर 16 तक बाउंड्री लगा दी। लेकिन अब बाउंड्री का पता नहीं है, लोग मैंग्रोज को काट-काट कर झोपड़े बना रहे है।

इस सम्बन्ध में एडवोकेट विमलेश झा ने मनपा आर/उत्तर विभाग में जाकर इसकी शिकायत भी की। लेकिन मनपा ने कोई कार्यवाई नहीं की। इस सम्बन्ध में मनपा आर उत्तर विभाग के सब इंजीनियर समीर गुरव से फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

अगली खबर
अन्य न्यूज़