MBMC में इस दिन नहीं आएगा पानी, जानें कौन से दिन

मीरा-भायंदर (mbmc) में रहने वालों के लिए जरूरी खबर है। मीरा भायंदर में 11 फरवरी के दिन पानी (water cut in mbmc) नहीं आएगा। इस दिन यहां 24 घंटे के लिए पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी। मीरा भायंदर नगर पालिका ने इस संबंध में जानकारी दी है।  

MBMC के जल विभाग के अनुसार, 10 फरवरी को रात में 12 बजे से लेकर अगले दिन यानी 11 फरवरी की रात 12 बजे तक पानी नहीं आएगा।

जल आपूर्ति योजना के तहत, महाराष्ट्र औद्योगिक विकास महामंडल (midc) की तरफ से जाम्भूल स्थित बारवी जल शोधन केंद्र में पानी की पाइप लाइन के मरम्मत का कार्य किया जाएगा। जिसकी वजह से पानी की आपूर्ती बाधित रहेगी। हालांकि, एसटीईएम (STEM) की तरफ से पानी की आपूर्ति जारी रहेगी।

MBMC की तरफ से अपील की गई है कि, पानी में कटौती के कारण, वे 10 फरवरी को ही पानी का उचित भंडारण कर लें। इसके अलावा, प्रशासन ने पानी की खपत को कम करने की अपील की है। एमआईडीसी और एसटीईएम जल आपूर्ति प्राधिकरण संयुक्त रूप से इस शहर में पानी की आपूर्ति करते हैं।

अगली खबर
अन्य न्यूज़