190 स्थानों पर दिशादर्शक फलक

मुंबई - पर्यटकों को मुंबई की सैर करने में परेशानी ना हो इसके लिए बीएमसी ने 190 स्थानों पर दिशादर्शक फलक लगाने का निर्णय लिया है। मुख्य अभियंता (सड़क एवं यातायात) संजय दराडे ने बताया कि फलक लगाने में तीन महीने का समय लगेगा।

इंडियन रोड कांग्रेस के मानकानुसार फलक की रचना इस प्रकार होगी-

- 100 फलक 4.5 मीटर चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा,खंबे की ऊंचाई 7.8 मीटर

- 90 छोटे फलक 1.2 चौड़ा और 1.8 मीटर लंबा, खंबे की ऊंचाई 3.9 मीटर

फलक लगाए जाने वाले प्रमुख स्थान-

दादाभाई नौरोजी मार्ग

खान अब्दुल गफ्फार खान मार्ग (वरली सी फेस रोड)

सेनापति बापट मार्ग

स्वामी विवेकानंद मार्ग

वासुदेव बलवंत फडके चौक (मेट्रो सिनेमा)

हाजीअली जंक्शन

महाराणा प्रताप जंक्शन

कामगार अस्पताल जंक्शन

ना.सी फडके मार्ग

लाल बहादुर शास्त्री मार्ग

अगली खबर
अन्य न्यूज़