किसी भी दर्द से है बचना, तो यह खबर जरुर पढ़ना

केंद्र सरकार द्वारा दवाओं के अवैध उत्पादन, खरीदी और बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए शुरू किये गये ई-पोर्टल के खिलाफ ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अब विरोध में उतर गया है। एसोसिएशन ने इस ई-पोर्टल को गैरजरूरी बताते हुए 30 मई को देशव्यापी हड़ताल करने का आह्वान किया है। इस हड़ताल में महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन भी सहभागी होगा।

महाराष्ट्र राज्य केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के सचिव अनिल नावंदर में कहा कि 30 मई के दिन देशव्यापी हड़ताल करेंगे। इस हड़ताल से लगभग 8.50 लाख दुकाने बंद रहेंगी। नावंदर ने इस आंदोलन में करीब 50 लाख कर्मचारियों के हिस्सा लेने की बात कही है। नावंदर ने आगे कहा कि हड़ताल के कारण मरीज परेशान न हो इसके लिए वे पहले ही आवश्यक दवाई खरीद कर रख लें।

हालांकि ई-पोर्टल के संबंध में केंद्र ने पहले सूचना आपत्तियां (सुझाव) पत्र मंगवा लिया था उसके बाद इन पत्रों पर विचार करके ही ई-पोर्टल तैयार किया गया। ई-पोर्टल लागू हो गया तो दवा कंपनी और केमिस्ट को दवा संबंधी सारी जानकारी देना अनिवार्य होगा। जहाँ इस फैसले से आम लोगों ने खुशियां जाहिर की हैं तो वही केमिस्ट और दवा कंपनियां नाराज हैं। ग्रामीण भागों में ई-पोर्टल का विस्तार में अड़चन आने से केमिस्ट संगठन ने ई-पोर्टल को रद्द करने की मांग की है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़