विवादों में चालक भर्ती का निर्णय

मुंबई - बेस्ट प्रशासन ने 9 साल बाद 961 चालकों की भर्ती करने का निर्णय लिया था। जिसपर अब विवाद पैदा होता दिख रहा है। बेस्ट समिती अध्यक्ष और सदस्यों ने बेस्ट प्रशासन पर आरोप लगाया है कि प्रशासन ने बिना समिती को भरोसे में लिए ये निर्णय लिया है। मंगलवार को हुए बेस्ट समिती बैठक में इस बात पर जम कर हंगामा हुआ। बेस्ट समिती के सदस्य रवी राजा का कहना है की हम चालको की भर्ती का विरोध नहीं कर रहे है, लेकिन जिस तरह से समिती को अंधेरे में रखकर ये फैसला लिया गया है, हम उसका विरोध कर रहे है। हमारी मांग है की जिस किसी अधिकारी ने ये फैसला लिया है उसपर तुरंत कार्रवाई की जाए।

क्या था भर्ती का प्रस्ताव -

961 चालको की भर्ती

ऑनलाइन पद्धती से होनी थी भर्ती

आवेदन करनेवालों के लिए कम से कम 7वीं पास होना जरुरी

लाईसेंस, सार्वजनिक वाहन बिल्ला, वाहन चलाने का 6 महिनों का एक्सीपिरीयंस

मासिक वेतन 17080 रुपये

मुफ्त बसपास

ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तारीख 13 दिसंबर

अगली खबर
अन्य न्यूज़