महिलाओं की तरह पुरुषों को भी मिलेगी चाइल्ड केयर लीव

अभी हाल ही में बीएमसी ने महिलाओं की ही तरह पुरुष कर्मचारियों के लिए भी चाइल्ड केयर लीव यानी पैटरनिटी देने की घोषणा की थी, इसके बाद केंद्र सरकार ने भी पुरुष कर्मचारियों को 730 दिनों की चाइल्ड केयर लीव देने का फैसला किया है। सातवें वेतन आयोग की सिफारिश पर केंद्र सरकार ने यह नोटीफिकेशन में यह घोषणा की। 

आपको बता दें कि पहले महिलाओं के लिए ही चाइल्ड केयर लीव मिलती थी। लेकिन अब ये चाइल्ड केयर लीव पुरूषों को भी मिलेगी। इसके मुताबिक पुरूष कर्मचारी को 730 दिन की छुट्टी बच्चों की देखभाल के लिए मिलेगी। लेकिन इस नोटिफिकेशन जारी नियम के अनुसार यह  सुविधा केवल उन्हे ही मिलेगी जो कर्मचारी विधुर हैं यानी जिनकी पत्नी की मौत हो चुकी हो, या फिर उन लोगों के लिए बच्चे 18 साल से कम आयु के हैं। 

यही नहीं आयोग की तरफ से कर्मचारियों के लिए अर्जित अवकाश में भी संशोधन किया गया है। जिसके मुताबिक जनवरी और जुलाई महीने के पहले ही दिन पांच दिन की एडवांस लीव हर कैलेंडर वर्ष में उनके खाते में जोड़ दी जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़