...जब सड़क पर बही दूध की नदी

मुंबई के सांताक्रूज में वेस्टर्न एक्सप्रेस हाइवे पर दोपहर चार बजे उस समय भारी जाम लग गया जब हाईवे एक टैंकर पलट गया। यह टैंकर दूध से भरा हुआ था, टैंकर का काफी दूध सड़क पर बह गया। मौके पर पुलिस और दमकल कर्मियों ने पहुंच कर तत्काल स्थिति और लोगों को जमा से निजात दिलाई।

क्या था मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक सांताक्रूज हाईवे पर बांद्रा दिशा की तरफ एक टैंकर जा रहा था। अचानक टैंकर ड्राइवर का नियंत्रण टैंकर पर से छूट गया जिससे टैंकर सड़क पर ही पलट गया। टैंकर के पलटने से ड्राइवर जख्मी हो गया और टैंकर का काफी दूध सड़क पर ही बह गया। इस घटना के कारण हाईवे पर भारी जाम लग गया और स्थानीय लोगों ने टैंकर ड्राइवर को तत्काल नजदीकी अस्तपाल में इलाज के लिए दाखिल कराया।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस और दमकल के कर्मचारियों ने पहुंच कर स्थति को नियंत्रण में करते हुए जाम में फंसे लोगों को निजात दिलाई।

अगली खबर
अन्य न्यूज़