बीएमसी चुनाव में शाख के लिए उतरेगी एमआयएम

मुंबई – एमआयएम 227 में से 20 से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने वाली है। यह जानकारी एमआयएम के विधायक वारिस पठान दी है। एमआयएम को मुंबई से विधानसभा चुनाव में एक ही सीट हाथ लगी थी। इसलिए एमआयएम ने बीएमसी चुनाव में पूरा जोर लगा दिया है, ताकि इस चुनाव में यह अपनी शाख बचा सके।

अगली खबर
अन्य न्यूज़