सिनेमाघरो में लेकर जा सकते है बाहर का खाना!

  • मुंबई लाइव टीम & प्रशांत गोडसे
  • सिविक

अब आपको सिनेमाघरो में खाने के लिए ज्यादा पैसे नहीं देने होंगे। राज्यमंत्री रविंद्र चव्हाण ने शुक्रवार को नागपूर में चल रहे मॉनसून सत्र में इस बात की घोषणा की कि आनेवाले 1 अगस्त से सिनेमाघरो के लिए खाद्य पदार्थो को एमआरपी पर बेचना आश्वयक होगा। किसी भी खाद्य पदार्थ के लिए एमआरपी से ज्यादा पैसे नहीं लिए जा सकते है। इसके साथ ही उन्होने कहा की सिनेमाघरो में बाहर का खाना लेकर जाने पर किसी भी तरह की कोई भी पाबंदी नही है और रोकनेवालों पर कार्रवाई की जाएगी।

मनसे ने किया था विरोध

मनसे ने सिनेमाघरो में खाद्य पदार्थों के महंगे दामों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया हौ और इसके साथ ही सिनेमाघरो के मालिको को चेतावनी भी दी है की अगर उन्होने सिनेमाघरो में मिलनेवाले खाद्य पदार्थो के दाम कम नहीं किये तो मनसे स्टाइल में फिर से आंदेलन किया जाएगा । इस आंदोलन के बाद सिनेमाघरो के मालिको ने राज ठाकरे से मुलाकात की थी और उसने दामों को कम करने के लिए थोड़ा सा समय मांगा था।

यह भी पढ़े- बॉम्बे हाईकोर्ट की रेलवे को फटकार, महिलाओं के लिए बढ़ाई जाए विशेष ट्रेन!

हाईकोर्ट ने भी लगाई है फटकार

बॉम्बे हाईकोर्ट ने भी सिनेमाघरो को खाद्य पदार्थो के मंहंगे दामों को लेकर फटकरा लगाई थी और साथ ही कहा था की सिनेमाघरो को खाने के दाम करने चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़