मनसे ने एमएनआरडीए से की दादर मोनोरेल स्टेशन का नाम बदलने की मांग

वडाला - वडाला नागरिक सतर्कता समिति ने मुम्बई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) से अनुरोध किया था कि वह मोनोरेल के दादर (पूर्व) पूर्व स्टेशन का नाम प्रतिपंधरपुर विठ्ठल मंदिर के नाम पर रखा जाए । तो वही अब उनकी इस मांग को एमएनएस का भी समर्थन मिलता दिख रहा है। जिन्होने एमएमआरडीए के आयुक्त यूपीएस मदन से मुलाकात की।

यह भी पढ़े- नाम में क्या रखा है? साफ सफाई पहले रखें

महासचिव मिलिंद पांचाल का कहना है की " एमएमआरडीए को क्षेत्र के प्रसिद्ध मंदिर या विरासत को ध्यान में रखकर ही स्टेशन का नाम रखना चाहिये। एमएमआरडीए ने दादर मोनोरेल का नाम इस क्षेत्र के बारे में शोध या अध्ययन किए बिना ही रख लिया"

यह भी पढ़े- 'नाम’ को लेकर करेंगे भूख हड़ताल

मिलिंद पांचाल के साथ, वार्ड अध्यक्ष आनंद प्रभु, मनसे के उपाध्यक्ष हेमंत पाटील, निलेश तोंदवालकर, राजेंद्र कांबली, वार्ड अध्यक्ष विनय देवधरकर भी शामिल थे।


(मुंबई लाइव एप के लिए यहां पर क्लिक करें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़