मुंलुंड में बंदरो का आंतक

इन दिनों मुलुंड इलाके में लोग बंदरो के उत्पात से परेशान है। मुलुंड रेल्वे स्टेशन के पश्चिम की ओर की इमारत में कुछ बंदरो ने अपना आतंक फैला रखा है। इमारत और घरों की छत पर ये बंदर दिन और रात दोनों समय उछलकुछ मचाए रखते है। इन बंदरो का आतंक इस कदर है की लोग अब अपने बच्चो को बाहर अकेले छओड़ने के लिए भी डरते है।

इन बंदरो की संख्या 5 से 6 बताई जा रही है, बावजुद इसके इतनी कम संख्या में होने के बाद भी ये अपना आतंक कम नहीं होने दे रहे है। हालांकी अभी तक इन्होने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

वन अधिकारी सुनीश सुभ्रमनिअन ने स्थानिय लोगों से अपील की है की इन बंदरो को किसी भी तरह के खाने का सामान ना दिया जाए , वरना ये फिर से वापस आ ते रहेंगे। और अगर उनव्हे खाना नहीं मिलेगा तो वो फिर से खाने की तलाश में जंगलो की ओर जा सकते है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़