एक ट्विट ने बदली इंस्पेक्टर की जिंदगी

मुंबई - एक ट्विट ने बदल दी इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की जिंदगी। बीएमसी चुनाव के दौरान प्रसिद्ध लेखिका शोभा डे ने मुंबई पुलिस ट्विटर अकाउंट पर एक पुलिसकर्मी की फोटो डालकर मुंबई पुलिस पर व्यंग किया था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकिरी हुई थी।

यह भी पढ़े शोभा डे को मुंबई पुलिस का ये जवाब आप को भी कर देगा हैरान

हालांकि बाद में पता चला कि जिस कॉन्स्टेबल की फोटो शोभा डे ने ट्विट की थी, वो एमपी पुलिस इंस्पेक्टर की थी। हालांकी इस ट्विट ने दौलतराम की जिंदगी बदल दी। मध्यप्रदेश के पुलिस इंस्पेक्टर दौलतराम जोगावत की गुरुवार को मुंबई में सफल सर्जरी की गई।

यह भी पढ़े - दौलतराम जोगवत आ गए पतले होने...180 किलो है वजन

डॉ. मुफज्जल लकड़ावाला ने जोगावत की सर्जरी की। उनका ऑपरेशन करीब ढाई घंटे तक चला डॉक्टर लकड़वाला ने बताया कि जोगावत इस साल के अंत तक 80 किलो वजन घटा लेंगे। जोगावत के कुछ दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी।

अगली खबर
अन्य न्यूज़