बेटे की गड्ढे में गिर कर हुई थी मौत, पिता ने 3 साल में भरे 500 से भी अधिक गड्ढे

मुंबई की इन जानलेवा गड्ढों में गिर कर 3 साल पहले जब दादाराव बिल्होर के 16 साल के बेटे की मौत हुई तो उन्होंने हाथ पर हाथ रख कर सरकार को कोसा नहीं बल्कि कुछ करने की ठानी, ताकि कोई दूसरा बाप अपना बेटा न खो दें दादाराव बिल्होर एक अनोखा कदम उठाते हुए मुंबई की सड़कों पर गड्ढे को भरना शुरू किया, अब तक वे 550 से अधिक गड्ढों को भर चुके हैं

यह भी पढ़ें: जानलेवा गड्ढे: कल्याण के बाद अब नवी मुंबई में गड्ढे ने ली एक और इंसान की बलि

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को भी दादाराव बिल्होर उस गड्ढे को भर रहे थे जहां उनके बेटे की गिर कर मौत हुई थी यही नहीं हाल ही में दादाराव की एक और महिला रिश्तेदार भी सड़क के गड्ढे गिर कर घायल हो चुकी है जिसका इलाज चल रहा है

यह भी पढ़ें: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होंगे मुंबई की सड़को पर पड़े गड्ढे?

दादाराव अपने बेटे की मौत के बाद खुद ही रेत, बजरी जैसी चीजें इकट्ठा करते हैं और उसे गड्ढों में भरते हैं दादाराव कहते हैं कि इन गड्ढों में गिर कर जब कोई घायल हो जाता है अथवा कुछ दुर्घटना हो जाती है तभी प्रशासन की नींद टूटती है। वह सवाल करते हैं कि कुछ होने का इंतजार क्यों किया जाता है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़