प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बीएमसी करेगी कड़ी कार्रवाई

  • मुंबई लाइव टीम & मुंबई लाइव नेटवर्क
  • सिविक

मुंबई में 26 जुलाई 2005 के बाद 29 अगस्त 2017 को एक बार फिर भारी बारिश के कारण लोगों को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ा। मुंबईकरों ने बारिश के कारण मुंबई की हालात के लिए बीएमसी को जिम्मेदार ठहराना शुरु कर दिया। जिसके कारण अब बीएमसी प्लास्टिक की थैलियों पर कड़ी कार्रवाई करने का मन बना रही है। बीएमसी इसकी शुरुआत खुद बीएमसी मार्केट यानी मंडई से करने जा रही है।

मुंबई में प्लास्टिक की थैलियों पर पाबंदी के बाद भी शहर में धड़ल्ले से प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। बीएमसी का कहना है की 29 अगस्त को भारी बारिश के कारण प्लास्टिक की वजह से ही पानी नालों से बाहर नहीं निकल पाया। मुंबई में 50 मायक्रॉन से अधिक जाड़ी प्लास्टिकों के इस्तेमाल पर पाबंदी है।

नवनियुक्त उपायुक्त (विशेष) निधी चौधरी ने इस बात को स्पष्ट किया की बीएमसी प्लास्टिको के इस्तेमाल को लेकर काफी सख्त है। और कड़ी कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। बीएमसी के 92 मंडई में बीएमसी इस कार्रवाई की शुरुआत करेगी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़