अल्टीमेटम खत्म होने पर मनसे दिखी एक्शन में !

एलफिन्स्टन स्टेशन पर हुए भगदड़ के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने रेलवे प्रशासन को 15 दिनों का अल्टीमेटम देकर कहा था की अगर 15 दिनों के अंदर रेलवे स्टेशन परिसर से फेरावालों को नहीं हटाया गया तो 16वें दिन से मनसे अपने स्टाईल से फेरीवालों को हटाएगी। दिवाली खत्म होते ही मनसे ने अपने बयान के अनुसार अवैध फेरीवालों के खिलाफ  अपना एक्शन शुरु कर दिया।

शनिवार को मनसे कार्यकर्ताओ ने ठाणे रेलवे परीसर में बैठे फेरीवालों के स्टॉल तोडे़ और साथ ही उन्हे वहां से हटाया। एलफिन्स्टन हादसे में 23 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद रेलवे प्रशासन पर फेरीवालों के लेकर लचर रवैया अपनाने का आरोप लगा था।

अगली खबर
अन्य न्यूज़