डब्बेवालो पर पड़ी जीएसटी की मार

सरकार ने बड़े ही धूम धाम से 1 जुलाई को जीएसटी की शुरुआत की थी, लेकिन अब इसकी मार आम आदमी पर पड़ती दिख रही है। जहां एक ओर महंगाई बढ़ती ही जा रही है तो वही अब कपड़ा व्यापारियों के बाद मुंबूई के डब्बेवालो पर भी इसका असर पड़ता दिख रहा है।

जीएसटी से परेशान डब्बेवालो ने अपनी सेवा शुल्क में 150 रुपये तक की बढ़ोत्तरी की है। यानी अब मुंबईकरो को डब्बेवालो से टिफिन पहुंचना अब महंगा होनेवाला है। डब्बेवालो का कहना है की जीएसटी के कारण कई चीजो के दामों में इजाफा हुआ है जिसके कारण वर्तमान समय में मिलनेवाले शुल्क से उनका गुजारा नही हो पाएगा।

मनंबई के डब्बेवाले रोजाना 5000 से भी अधिक डिब्बे लोगों के घरो से उनके कार्यालय या अन्य जगहो तक पहुंचाते है। एक आकड़े के अनुसार प्रत्येक डब्बेवाले दिन में 15 से 20 डब्बे लोगों तक पहुंचाते है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़