लोकल ट्रेन के मोटरमैन के हार्ट अटैक से मौत

छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी) स्टेशन पर  मोटरमैन की हार्ट अटैक से मौत हो गई।  पंकज गुलाबचंद इंदोरा इस मोटरमैन का नाम है।  पंकज मुलरुप से जयपूर के रहनेवाले थे।  वह मुंबई  के गुरु तेग बहादूर नगर इलाके में रेलवे कॉलनी में रहते थे।26 अप्रैल को हार्बर लाइन पर बेलापूर से छत्रपती शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर आनेवाली लोकल प्लेटफॉर्म क्रमांक एक पर टकरा गई थी।  

जिसके बाद इस लोकल ट्रेन के मोटरमैन पंकज पर रेलवे की ओर से जांच बैठा दी गई।  इसके साथ ही उसे 7 दिनों के लिए ट्रेनिंग के लिए भी भेजा गया था।   हालांकी 7 दिन खत्म होने के पहले ही उनकी मौत हो गई।  

 पंकज के करिबियों का कहना है की टेंशन में होने के कारण उसे हार्ट अटैक आया था, हालांकी रेलवे ने इस तरह के किसी भी कारणों से मना कर दिया है।  रेलवे का कहना है की 26 अप्रैल को हुए हादसे के बाद पंकज को किसी भी तरह की कठोर सजा नहीं दी गई थी।  

यह भी पढ़े- फोनी चक्रवात के मद्देनजर गोएयर ने की मुंबई-भुवनेश्वर उड़ानें रद्द

अगली खबर
अन्य न्यूज़