मुंबई -आनेवाले समय में मुंबई मे कई इलाको में हो सकती है पानी की कटौती

4 जून 2023 तक मुंबईकरों की प्यास बुझाने वाली सभी सात झीलों में 11.76 फीसदी यानी 1 लाख 74 हजार लीटर पानी ही बचा है।  इससे मुंबईकरों की अगले महीने की प्यास बुझ जाएगी।

लेकिन अगर बारिश के आने में देरी हुई तो मुंबई में पानी की किल्लत हो सकती है। इसलिए नगर पालिका झील क्षेत्र में जलस्तर की समीक्षा कर रही है। अनुमान है कि आगे की योजना के तौर पर 10 से 15 फीसदी पानी की कटौती की जा सकती है।

बीएमसी ने मुंबई को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार से ऊपरी वैतराना और भातसा बांधों से बचा हुआ पानी मुंबई में छोड़ने का अनुरोध किया था। वर्तमान जल भण्डारण को देखते हुए सिंचाई विभाग/राज्य सरकार द्वारा आरक्षित भण्डारण से मुम्बई के लिये जल भण्डारण स्वीकृत किया गया है। इसलिए प्रशासन ने मुंबईकरों से अपील की है कि मानसून आने तक पानी का कम से कम इस्तेमाल करें।

इस साल मौसम विभाग ने जून के महीने में औसत से कम बारिश होने का अनुमान जताया है।अगर ऐसा होता है तो जून में ही मुंबई में पीने के पानी की गंभीर समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़े-  मुंबई- खारघर-बीकेसी बेस्ट प्रीमियम बस सेवा शुरु

अगली खबर
अन्य न्यूज़