सचिन तेंदुलकर मुंबई पुलिस के कई कार्यक्रमों में आते जाते रहते है। ऐसे कई रासे रिकॉर्ड है जो सचिन ने अपने नाम दर्ज किये और इसकी बजह है उनके बल्ले से निकलनेवाले उनके शॉट्स। जी, हां, मुंबई पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सचिन तेंडुलकर के एक 'शॉट' को अपलोड करते हुए कहा है की ये सचिन का 'बेस्ट शॉट' है।
दरअसल दरअसल, 3 नवंबर को सचिन तेंदुलकर ने कार में बैठे हैं, और सीट बेल्ट लगाए हुए एक फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी। सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सचिन के इस फोटो को 32,000 से ज़्यादा लाइक आ चुके हैं, और लगभग 1,000 कमेंट भी आ चुके है । मुंबई पुलिस ने सचिन के इसी फोटो को ट्विट करते हुए अब तक का सचिन का बेस्ट शॉट करार दिया है।
इसके पहले भी सचिन ने अपने ट्विटर उकाउंट पर एक वीडियों अपलोड कर दोपहिया चलानेवाले से हेलमेट पहनने की अपील की थी।