मुंबई पुलिस (mumbai police) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर एक मजेदार मीम्स (memes)शेयर किया है। यह मीम्स प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी (rahat indouri) के शेर 'बुलाती है मगर जाने का नहीं' पर आधारित है।
पुलिस के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर जो मीम्स शेयर हुए है उसमें शायर और गीतकार राहत इंदौरी मास्क पहने खड़े दिखाई दे रहे हैं। जिनके बगल लिखा है, वायरस है उसे फैलाने का नहीं, बुलाती है मगर जाने का नहीं'।
अव मुंबई पुलिस का यह मीम्स सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।लोग इसे धड़ाधड़ शेयर और लाइक कर रहे हैं। यही नहीं खुद राहत इंदौरी ने भी इस ट्वीट को रिट्वीट किया है।
जागरूकता फैलाने वाले इस मीम्स को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
आपको बता दें कि बुलाती है मगर जाने का नहीं यह राहत इंदौरी का प्रसिद्ध शेर है। जो अभी हाल ही में वीडियो मेकिंग ऐप tik tok पर काफी पॉपुलर हुआ था।
दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस(Covid-19) के डर से कई देशों ने लॉकडाउन (lockdown)किया हुआ है। भारत मे भी धीरे-धीरे सार्वजनिक संस्थानों पर भीड़ जमा न होने पाएं इसका भी ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही पुलिस लोगों से सावधानी भी बरतने की अपील कर रही है।