ओला-उबेर ड्राइवरों की हड़ताल, हलकान रहे यात्री

  • संचिता ठोसर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मुंबई - महीने में एक लाख से लाकर सवा लाख रूपये तक कमाने का लालच देकर कई लोगों को फंसाने का आरोप ओला और उबेर कम्पनी पर लगा है। पीड़ितों की मानें तो ओला और उबेर ने प्रचार के माध्यम से यह वादा किया था कि अगर कोई अपनी गाड़ी लेकर आता है तो उसे महीने के एक से सवा लाख रूपये तक कमाने को मिल सकता है। इस लालच में फंस कर कई लोगों ने लोन पर गाड़िया ले ली। लेकिन उनकी उतनी कमाई नहीं हो रही है कि वे अपना लोन भर सके। इसी के खिलाफ शुक्रवार को ओला, उबेर ड्राईवरो ने हड़ताल जारी की थी, जिससे ओला और उबेर के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस हालत का जायजा लिया मुंबई लाइव के संवाददाता ने...

अगली खबर
अन्य न्यूज़