सॅनिटरी नॅपकीन को जीएसटी से बाहर करने के लिए

महिलाओं के लिए बेहद ही जरुरी मानेजानेवाली सॅनिटरी नॅपकीन्स को जीएसटी में 12 फिसदी टैक्स स्लैब में रखने का विरोध करते हुए सोमवार को एनसीपी की ओर से चर्चगेट रेलवे स्टेशन पर हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। इस हस्ताक्षर अभियान में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। एनसीपी नेता चित्रा वाघ के नेतृत्व में इस हस्ताक्षर रैली का आयोजन किया गया।

एनसीपी की मांग है की सॅनिटरी नॅपकीन्स को बुनियादी सुविधाओ की लिस्ट में डाला जाए, जिससे उसपर टैक्स ना लगे। आज भी राज्य की 20 फिसदी महिलाओं को सॅनिटरी नॅपकीन्स के बारे में पता ही नहीं। आज दुनिया भर में 27 फिसदी महिलाए गर्भायसा का कैंसर से ग्रसित है। जिसे देखते हुए इसे महिलाओ की बुनियादी चीजों में डालना चाहिए।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें


अगली खबर
अन्य न्यूज़