8 नए रैन बसेरों का निर्माण

  • सतीश केंगार & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

भायखला - मनपा की तरफ से जल्द ही मुंबई में 8 नए रैन बसेरों का निर्माण किया जाएगा, जिसमें से जेजे पुल के करीब एक रैन बसेरा का निर्माण शुरू हो गया है। महाराष्ट्र सरकार ने 2012 में दिन भर काम करने वाले बेघर मजदुरों के लिए 8 रैन बसेरों का निर्माण करवाया था। इन रैन बसेरों की देखरेख का जिम्मा प्राइवेट संस्थाओ को दिया गया था। लेकिन इनमें से बाबुराव जगताप मार्ग पर स्थित एक रैन बसेरा पिछले छह महीने से अधिक समय से बंद पड़ा धूल खा रहा है। यही नहीं जो और भी रैन बसेरा हैं उनकी भी स्थितियां बहुत अच्छी नहीं है। अब सवाल उठता है कि जो रैन बसेरा पहले से ही बने हैं उनका रख रखाव करने के बजाय नए रैन बसेरों का निर्माण आखिर किस वजह से कराया जा रहा है?

अगली खबर
अन्य न्यूज़