चायनीज में अजिनोमोटो बंद करने को लेकर साफ दिख रही एफडीए की लापरवाही

मुंबई जैसे शहर में जहां ज्यादातर लोग फास्ट फूड खाने के शौकीन है।तो वही चायनीज फास्टफूड की भी मांग मुंबई में कम नहीं है। लेकिन चायनीज बनाने के लिए इस्तेमाल की जानेवाली अजिनोमोटो पर बीएमसी की कड़ाई के बाद भी एफडीए इसे लेकर गंभीर नहीं लग रही है। बीएमसी ने इस बाबत 18 नवंबर 2014 को एफडीए कमिश्नर को पत्र भी लिखा था। जिसके बाद भी एफडीए ने अजिनोमोटो को लेकर कोई खास कार्रवाई नहीं की है।

यह भी पढ़े- गर्भपात की दवाइयां बेचने वाले अस्पताल में एफडीए का छापा

मुंबई के सारे चायनीज होटल और ठेलागाडियों से अजिनोमोटो को तुरंत ही बंद करने का प्रस्ताव बीएमसी ने 20 अक्टूबर 2014 में पास किया था। तत्कालीन विरोधी पक्षनेता देवेंद्र आंबेरकर ने आजिनोमोटो पर पाबंदी की मांग की थी। बीएमसी ने अजिनोमोटो पर कार्रवाई करने के लिए एफडीए को एक पत्र भी लिखा था। जिसके बाद भी एफडीए ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

(मुंबई लाइव ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़