Mumbai Live Impact : मछुवारे अब उपयोग कर सकेंगे थर्माकोल के बॉक्स

राज्य सरकार द्वारा प्लास्टिक और थर्माकोल पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद व्यापारियों और दुकानदारों सहित मछुवारों ने भी चिंता जताई थी, क्योंकि मछुवारे अपनी मछलियों को बर्फ के साथ थर्माकोल के बड़े बड़े बॉक्स में रखते हैं जिससे बर्फ भी नहीं गलती और मछलियां भी ख़राब नहीं होती। अब पर्यावरण मंत्री ने मछुवारों को खुशखबरी देते हुए उनके थर्माकोल को यूज करने पर छूट दी है।

यह भी पढ़ें: राज ठाकरे की सरकार को खरी -खरी, प्लास्टिक बंदी पर जुर्माना ना भरे लोग!

क्या था मछुवारों की समस्या?

आपको बता दें कि मछुवारों की समस्या को मुंबई लाइव ने प्रमुखता से उठाया था क्योंकि मछुवारों के पास थर्माकोल का कोई विकल्प भी नहीं है। मुंबई लाइव से बात करते हुए कई मछुवारों ने अपनी समस्या सामने रखते हुए कहा था कि थर्माकोल के विकल्प के रूप में हमने प्लास्टिक का बॉक्स में मछलियों तो मछलियां खराब होने लगी जिससे हमने उसे घाटे में ही बेच दिया और उसे फेंकने के लिए मजबूर होना पड़ा। मछुवारों की मांग थी कि उन्हें थर्माकोल यूज करने की छूट दी जानी चाहिए। 

मिली राहत 

मछुवारों की इस मांग को मुंबई  मुंबई लाइव ने पर्यावरण मंत्री रामदास कदम के सामने रखा, इस मुद्दे पर विचार करने के बाद रामदास कदम ने मछुवारों को राहत देते हुए उन्हें थर्माकोल के बॉक्स को यूज करने की छूट दी। कलीना में स्थित मछुवारों ने पर्यावरण मंत्री के इस कदम का स्वागत करते हुए ख़ुशी जताई और कहा कि हमारे मन से बहुत बड़ा डर दूर हुआ है।मछुवारों की तरफ से आशा जताई गयी कि प्लास्टिक की थैली के बदले बाजारों में जल्द ही उसका विकल्प आ जायेगा और फिर से ग्राहकों को पहले जैसी सुविधा मिलेगी।

एनसीपी ने किया था मांग 

इसके पहले एनसीपी की गटनेता राखी जाधव ने मछुवारों द्वारा थर्माकोल को यूज करने और दंडात्मक कार्रवाई करने को लेकर कहा था कि मछुवारों को बीएमसी अथवा नगरसेवक की निधी से प्लास्टिक के बॉक्सेस उपलब्ध कराना चाहिए।

यह भी पढ़ें: प्लास्टिक पर प्रतिबंध: विकल्प भी उपलब्ध

अगली खबर
अन्य न्यूज़