बीएमसी ग्रुप डी एग्जाम: अभ्यर्थियों की नहीं बनेगी कोई वेटिंग लिस्ट

  • मुंबई लाइव टीम & सचिन धानजी
  • सिविक

बीएमसी द्वारा 'ग्रुप डी' पदों के लिए निकले गए 1388 रिक्तियों के लिए सफलता पूर्वक परीक्षा का आयोजन कराया गया। इन रिक्तियों के लिए कुल 3.68 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जिनमें से 2.87 लाख आवेदन मंजूर हुए थे। अब जबकि परीक्षा आयोजित हो चुकी है तो बीएमसी के सामान्य विभाग ने जानकारी दी है कि अगर अभ्यर्थी द्वारा भरी गयी कोई भी जानकारी गलत पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारी तत्काल रद्द कर दी जायेगी। उसके बाद अगले छात्र पर विचार किया जायेगा।

 नहीं बनेगी कोई वेटिंग लिस्ट 

 

यही नहीं सामान्य विभाग ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि सबसे पहले पास हुए सभी 1388 उम्मीदवारों की अंतिम सूची बनाई जाएगी। विभाग ने आगे कहा कि इस भर्ती परीक्षा में किसी भी प्रकार की कोई वोटिंग लिस्ट नहीं बनाई जाएगी।                                                    

इसके पहले जब बीएमसी ने 'ग्रुप डी' की भर्ती प्रकिया शुरू की थी तो समय पास हुए उम्मीदवारों के बाद 938 उम्मीदवारों की एक वोटिंग सूचि बनाई गयीं थी। ये 938 ऐसे उम्मीदवार थे जिन्होंने पूर्णाक में से पूरे अंक प्राप्त किये थे, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी इन वोटिंग वाले उम्मीदवारों को कहीं भी नियुक्त नहीं किया गया। इसके बाद उम्मीदवारों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की थी।  

यह भी पढ़ें : 1388 पदों के लिए 3 लाख 67 हजार लोगों ने किया अप्लाई !

क्रमानुसार अगले उम्मीदवार का नंबर  

उसी मामले से सीख लेते हुए इस बार बीएमसी ने निर्णय लिया है कि पास होने वाले उम्मीदवारों के बाद उम्मीदवारों से संबंधित वेटिंग लिस्ट की कोई भी सूची नहीं बनाई जाएगी।  

सामन्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगर पास हुए 1388 उम्मीदारों में से कोई भी उम्मीदवार किसी कारणवश रिजेक्ट होता है तो उसके बाद क्रमानुसार अगले उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जायेगा।

अगली खबर
अन्य न्यूज़