नवी मुंबई में 23 जून को नहीं आएगा पानी

नवी मुंबई के कई इलाकों में कल यानी 23 जून को पानी नहीं आएगा। बताया जाता है कि, मोरबे बांध (morbe dam) से दीघा मुख्य पाइप लाइन में हो रहे रिसाव की मरम्मत का कार्य बुधवार 23 जून को होने के कारण भोकरपाड़ा वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (Bhokarpada Water Treatment Plant) में जलापूर्ति बंद रहेगी। लिहाज नवी मुंबई नगर निगम (Navi Mumbai municipal corporation) क्षेत्र के बेलापुर, नेरुल, तुर्भे, वाशी, कोपरखैरने, घनसोली, ऐरोली में बुधवार शाम को पानी की आपूर्ति (water supply) नहीं होगी।

इस दौरान कामोठे (kamothe) में एनएमएमसी (nmmc) और सिडको (cidco) क्षेत्र के खारघर नोड्स से भी जलापूर्ति काट दी जाएगी। साथ ही 24 जून गुरुवार को लो प्रेशर वाटर सप्लाई की जाएगी।

नवी मुंबई नगर निगम के नागरिकों ने नागरिकों से अपील की है कि इस दौरान संयम से और संयम से पानी का उपयोग कर नवी मुंबई नगर निगम का सहयोग करें।

यह भी पढ़ें: भारी बारिश के कारण मुंबई को पानी सप्लाई करनेवाले तालाबों में पानी का स्तर बढ़ा

अगली खबर
अन्य न्यूज़