अब डीएनए से होगा टीबी का समाधान

मुंबई और उपनगर में बढ़ती संख्या के साथ साथ टीबी के रोगियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। जिसके कारण एमडीआर और एक्सडीआर का प्रभाव भी बढ़ता जा रहा है। दुनिया में टीबी के लिए जनजागृति होने के बाद भी अभी तक इस बीमारी पर पूरी तरह कंट्रोल नहीं पाया जा सका है। जीन एक्सपर्ट नाम की नई मशीन टीबी मरिजो के इलाज के लिए इस्तेमाल की जा रही है। इस मशीन का इस्तेमाल कर डीएनए से इस बात का पता लगाया जा सकता है की क्या मरिज को टीबी है या नहीं। इस मशीन के सहारे दो घंटे में टीबी का पता लगाया जा सकता है।

एमडीआर के मरिजो के लिए खास उपचार देने के लिए बीएमसी ने लोकमान्य टिलक अस्पताल में एक जीन मशीन की खरिददारी की है। इस मशीन के जरिए मरिजो को दो ही घंटे में पता चल जाएगा की क्या उसे टीबी है या नहीं।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़