साढ़े 6 महिनो में मिला मुंबई में 7 हजार 856 जगहों पर डेंगी के लार्वा

मुंबई महापालिका ने डेंग्यू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए कई अहम कदम उठाए है बावजूद इसके डेंग्यू, मलेरिया के पिड़ितों की संख्या में कोई कमी नही आई है। बीएमसी ने डेंग्यू और मलेरिया के प्रति लोगो को जैागरुक करने के लिए कई जनजागृती कार्यक्रम भी शुरू किया। फिर भी बीएमसी को इसका कोई स्थाई समाधान नही मिल रहा है।

7 हजार 856 स्थानों पर मिले डेंगी के लार्वा

1 जनवरी से 15 जुलाई , 6 महीने के इस अवधि के भीतर शहर में 7 हजार 856 स्थाना परो डेंगू के लार्वा और 2 हजार 674 स्थानों पर मलेरिया के मच्छर पाए गए है। हालांकी बीएमसी ने इस भी स्थानो पर पाए गए लार्वा को तुरंत ही नष्ट कर दिया है।

साढ़े छह महीने में 62 लाख घरों की जांच

1 जनवरी से 15 जुलाई में करीब 6 लाख 43 हजार 597 घरों की जांच की गई। जांच के बाद 8 हजार 744 घरो को नोटिस भी दिया गया।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

अगली खबर
अन्य न्यूज़