कोली समाज पर नोटबंदी का असर

  • संतोष मोरे & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

सस्सून डॉक - नोटबंदी के बाद से ग्राहकों ने मछली खाना कम कर दिया है। जिससे मछली बिक्री करने वाले कोली समाज के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। छुट्टे पैसे की समस्या को देखते हुए मछली बिक्री करने वाले कोली उधारी पर मछली बेचने को मजबूर हैं। नोटबंदी के चलते मछली बाजार से भीड़ गायब ही हो गई है। अनेक लोग छुट्टे पैसे खर्च करने से बच रहे हैं। हफ्तेभर में मछली की ब्रिकी बहुत ही निचले स्तर पर पहुंच गई है। सस्सून डॉक के मछली विक्रेता पूछ रहे हैं कि हमें होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा ?

अगली खबर
अन्य न्यूज़