कब रुकेगी प्राइवेट स्कूलों की मनमानी?

मुंबई - प्राइवेट स्कूलों की दिन ब दिन बढ़ती फीस और मनमानी के चलते छात्रों के परिजन काफी परेशान हैं। 70 फीसदी से भी ज्यादा प्राइवेट स्कूलों ने अपनी फीस में बढ़ोत्तरी की है। दो साल में फीस में 15 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। फोरम फॉर फेयरनेस एज्युकेशन की ओऱ से स्कूलों की इस मनमानी का जमकर विरोध किया गया है।

फोरम के अध्यक्ष जयंत जैन ने कहा कि बांद्रा के एक स्कूल ने अपनी फीस में 100 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है। जिसके विरोध में फोरम के सदस्यों और छात्रों के परिजनों ने 26 मार्च को आजाद मैदान में स्कूल के इस फैसले का विरोध करने का निर्णय लिया है। साथ ही बोरीवली में भी एक स्कूल मनमानी फीस में बढ़ोत्तरी की है। और साथ ही छात्रों के परिजनों को कहा है कि वह स्कूल के किसी भी प्रकार के निर्णय में दखल ना दें।

जयंत जैन का आरोप है कि स्कूल वाले मनमाने तरीके से फीस बढ़ा रहे हैं और सरकार उनपर कोई कार्रवाई नहीं करती है। सरकार को इस ओर ध्यान जरुर देना चाहिए।

अगली खबर
अन्य न्यूज़