पेंग्विन मौत मामले में आयुक्त को नोटिस

मुंबई - पेंग्विन मृत्यु प्रकरण में केंद्रीय प्राणी संग्रहालय प्राधिकरण ने बीएमसी आयुक्त को नोटिस भेजा है। नोटिस में पेंग्विन की देखभाल में लापरवाही बरतने का सवाल पूछा गया है। जिसमें कहा गया है कि पेंग्विन के रहने के लिए उचित जगह उपलब्ध नहीं थी और सुविधाओं के आभाव में पेंग्विन की मौत हुई। अब बीएमसी इस नोटिस का क्या जवाब देती है ये देखने वाली बात होगी। वहीं इस मामले में बीएमसी में विरोधीपक्ष नेता प्रविण छेड़ा ने लोकायुक्त से शिकायत करते हुए भारी भ्रष्टाचार व नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया है। जिसके बाद लोकायुक्त कार्यालय की तरफ से रानीबाग के उपअधीक्षक डॉ. संजय त्रिपाठी को समन भेजा है। जिसकी सुनवाई शुक्रवार को होनी है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़