लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम, मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 91.34 रुपए!

पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार जारी है। पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज फिर बढोतरी दर्ज की गई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के मुताबिक आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 14 और डीजल 21 पैसे प्रतिलीटर महंगा हुआ है, मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.34 रुपए प्रति लीटर और वहीं डीजल 80.10 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। कल मुबंई में पेट्रोल 91.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.89 रुपये प्रति लीटर था।

सीएनजी और सिलेंडर गैस के दाम भी बढ़े

पेट्रोल डीजल के बाद अब सरकार ने घरेलू सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा कर दिया है। सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 2.89 रुपए की वृद्धि हुई है। वही गैर सब्सिडी सिलेंडर की कीमत में 59 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ है। इसके साथ ही रविवार को ही सीएनजी के दाम में भी बढ़ोत्तरी की गई है। सीएनजी के दाम में तीन रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

यात्री किराये में हो सकती है बढ़ोत्तरी

बाजार के जानकार बताते हैं कि तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से आगे महंगाई बढ़ सकती है, क्योंकि वाहन ईंधन का दाम बढ़ने से माल ढुलाई से लेकर यात्री किराये में आने वाले दिनों में वृद्धि होना तय है।

यह भी पढ़े- अब दिव्यांगों को हर महीने मिलेंगे हजार रूपए


अगली खबर
अन्य न्यूज़