गंदगी से बीमार होते लोग

  • जयाज्योती पेडणेकर & मुंबई लाइव टीम
  • सिविक

मलाड - मालाड के मढ में स्थित शिवाजी नगर में कचरे और गंदगी जा अंबार लगा है जिससे स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है। गंदगी का आलम यह है कि सड़क पर ही मलनिस्सारण का पानी बहता है। यही नहीं इस गंदगी से मच्छरों का प्रकोप होने से कई लोग मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी से पीड़ित हैं। लोगों के अनुसार इस इलाके में पिछले 15 दिनों से कचरा साफ नहीं हुआ है। जमा हुआ कचरा नाले में जाता है जिससे नाले का पानी रुक जाता है और वह बहकर घरों के सामने जमा होने लगता है।

स्थानीय नागरिक संतोष कोली ने बताया कि पी/उत्तर विभाग के अधिकारियों से बार बार शिकायत करने के बावजूद सफाई के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। संतोष ने सफाई न करने को लेकर मोर्चा निकालने की धमकी भी दी। इस बाबत जब पी/उत्तर विभाग के सहायक अभियंता प्रकाश गायकर से संपर्क किया गया तो वे उपलब्ध नहीं थे।

अगली खबर
अन्य न्यूज़