लाखों लीटर पानी बर्बाद

गव्हाण गांव - चेंबुर के गव्हाण गांव परिसर में पिछलें कई दिनों से पानी की लाइन फट जाने के कारण हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस इलाके में अनेक तेल कंपनियां है । रास्ता खोदते वक्त यह पाइप लाइन फट गई हो, एसा यहां के स्थानिय निवासी दयाशंकर पुजारी का कहना है। बीएमसी से कई बार इसकी शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है।

अगली खबर
अन्य न्यूज़